7500 करोड़ रुपये की बैंक डकैती, ट्रकों में भरकर ले जाया गया था पैसा

By: Ankur Thu, 05 Nov 2020 5:12:02

7500 करोड़ रुपये की बैंक डकैती, ट्रकों में भरकर ले जाया गया था पैसा

आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां बदमाश बंदूक की नोक पर बैंक में डकैती कर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती बिना बंदूक के दम पर की गई थी। इस डकैती में पैसा ले जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया गया था और ट्रक में जगह ना बचने पर बाकी पैसा बैंक में ही छोड़ दिया गया था। इस बैंक डकैती में कुल एक बिलियन डॉलर यानी आज के हिसाब से करीब 7562 करोड़ रुपये की लूट हुई थी। यह घटना इराक की है, जहां के सेंट्रल (केंद्रीय) बैंक से इतनी भारी रकम की लूट हुई थी। इस घटना को 17 साल हो चुके हैं।

weird news,weird incident,largest bank robbery,central bank of iraq ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती, इराक का केन्द्रीय बैंक

बात मार्च 2003 की है। तब इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन थे और अमेरिका से उनकी दुश्मनी तो जगजाहिर है। कहते हैं कि अमेरिका ने इराक पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी। उससे कुछ घंटे पहले सद्दाम हुसैन के बेटे कुसय बगदाद स्थित इराकी सेंट्रल बैंक पहुंचे और बैंक प्रमुख को एक पर्ची थमाई, जिसपर लिखा था कि सुरक्षा कारणों से बैंक के सभी पैसों को राष्ट्रपति ने दूसरी सुरक्षित जगह ले जाने का आदेश दिया है। अब चूंकि उस समय इराक में सद्दाम हुसैन का खौफ था, क्योंकि उन्हें एक तानाशाह माना जाता था, इसलिए बैंक प्रमुख कुछ नहीं बोले और पैसों को ले जाने की अनुमति दे दी। इसके अलावा उनके पास और कोई रास्ता भी नहीं था।

कहते हैं कि सद्दाम हुसैन के बेटे कुसय ने इराकी बैंक से इतने रुपए लूटे थे कि उन्हें ट्रकों में भर-भरकर ले जाने पड़े थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि लूट की रकम को ट्रकों में भरने में करीब पांच घंटे लग गए थे। कहा यह भी जाता है कि बैंक में और भी पैसे थे, लेकिन उन्हें रखने के लिए ट्रक में जगह नहीं थी, इसलिए उन्हें वहीं पर छोड़ दिया गया।

weird news,weird incident,largest bank robbery,central bank of iraq ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती, इराक का केन्द्रीय बैंक

इस बैंक डकैती की बात दुनियाभर में तब फैली, जब घटना के तुरंत बाद अमेरिकी सेना ने इराक पर बमबारी शुरू कर दी। इस दौरान इराकी सेंट्रल बैंक पर भी उन्होंने कब्जा जमा लिया, लेकिन उन्हें वहां पता चला कि सारे पैसे तो सद्दाम हुसैन के बेटे कुसाय ले गए। इसके बाद काफी छानबीन हुई। सद्दाम हुसैन के महल में भी जांच की गई, जहां से बड़ी मात्रा में नोट मिले। हालांकि वो नोट लूट की रकम का हिस्सा नहीं थे। उन पैसों को सद्दाम हुसैन के दूसरे बेटे उदय ने पहले से ही संभाल कर रखा था, क्योंकि बड़ी मात्रा में कैश रखना उसका शौक था।

कहते हैं कि इराक में और भी कई जगहों पर छानबीन हुई, जिसमें कई सौ करोड़ रुपये मिले, लेकिन बैंक लूट का एक बड़ा हिस्सा कभी नहीं मिला। अंदाजा लगाया जाता है कि सद्दाम हुसैन ने उन पैसों को सीरिया भेज दिया होगा। हालांकि इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। यह बैंक डकैती बाकी की डकैतियों में सबसे खास इसलिए भी थी, क्योंकि इसमें इस लूट में एक भी गोली नहीं चली थी और न ही किसी से कोई मारपीट हुई थी। सबकुछ बड़े ही आराम से हुआ था।

ये भी पढ़े :

# 'Antivirus Tiffin Center' में खाना खाने के लिए उमड़ी भीड़, तस्वीर वायरल

# क्या हैं पेड़ों को सफेद और लाल रंग से रंगने के पीछे का कारण? आइये जानें

# अनोखी मस्जिद जहां मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू अदा करते हैं पांच वक्त की नमाज

# 21 साल की लड़की ने घटाया 25 किलो तक वजन और बन गई देश की टॉप मॉडल, देखे Hot Photos

# जब 25 फीट हवा में 'व्‍हेल मछली की पूंछ' पर लटक गई मेट्रो ट्रेन, देखे वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com